
- प्रशिक्षण का तीसरा दिन
- खंड शिक्षा अधिकारी पंकज सिंह की देखरेख में हो रहा प्रशिक्षण
राजापाकड़ कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)09 अक्टूबर..
पडरौना ब्लॉक के बीआरसी पर खंड शिक्षा अधिकारी पंकज सिंह की देखरेख में चल रहे निपुण भारत मिशन के तहत रविवार को 100 शिक्षकों को आधारभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान के लिए प्रशिक्षित किया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि कक्षा एक से तीन तक के छात्रों को वर्ष 2026 तक 100 फीसद निपुण करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रशिक्षण में शिक्षकों को प्रतिवेदन के द्वारा पहले दिन के प्रशिक्षण का दोहराव प्रतिभागियों द्वारा किया गया। भाषा शिक्षण सामग्री बिग बुक, चित्र चार्ट, कहानी और कार्यपुस्तिका की रणनीतियों पर चर्चा की गई। साथ ही शिक्षण प्रक्रिया के दौरान दैनिक शिक्षण योजना की संरचना समूह कार्य करवाया गया। मौखिक भाषा विकास पर डिकोडिंग व डिकोडिंग के लिए बुनियादी कौशल पर संबंधित वीडियो दिखाया गया। कक्षा पठन संबंधित गतिविधियां बिग बुक से पठन लोगोग्रफिक, पठन एवं स्वतंत्र पठन पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान बीईओ बंशीधर श्रीवास्तव, इंद्रजीत मणि त्रिपाठी, प्रवीण पांडेय, मनीष कुमार, आकाश सिंह, राहुल वर्मा, शोभीलाल गुप्ता, अजिताभ तिवारी, माधुरी देवी , निवेदिता , दीक्षा त्रिपाठी, वंदना गौरी, संगीता यादव, शिवांगी जायसवाल, अविनाश श्रीवास्तव , अरविन्द तिवारी आदि मौजूद रहे।
संवाददाता कुशीनगर..
More Stories
कुल्लू और मनाली: हिमालय की गोद में बसे पर्यटन के स्वर्ग
तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मां-बेटे की मौत, सात घायल
धार्मिक विरासत के संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम, मंदिरों के जीर्णोद्धार और पर्यटन को मिलेगा नया आयाम