December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

शिक्षा के क्षेत्र में परिवर्तन लाने के लिए शिक्षक संकल्पित-अमित शर्मा

भागलपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
शिक्षण कार्य के साथ शिक्षक कदापि समझौता न करे।समय का पालन करते हुये विद्यालय पर उपस्थित रहे और विद्यालय का वातावरण सहज बनाकर शिक्षण कार्य करते रहे।समाज को हम सभी से जो उम्मीद है उन उम्मीदों को बनाये रखना परम कर्तव्य है।वर्तमान दौर मे बेसिक के सभी शिक्षक बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में नव परिवर्तन लाने के लिए कृत संकल्पित है।उक्त बाते देवरिया के भागलपुर विकास खण्ड के कसिली संकुल के अन्तर्गत स्थित प्रा0वि0-कसिली प्रथम पर संकुल शिक्षको की मासिक बैठक मे एआरपी अमित कुमार शर्मा ने कही।इन्होने कहा कि वर्तमान दौर मे चलाई जा रही सभी योजनाओं के सहारे बेसिक शिक्षक लगातार अच्छा करने का प्रयास कर रहे है।
बैठक की कार्यवाही ईश वन्दना और गतमाह के बैठक की प्रगति पर चर्चा के साथ शुरू हुई जिसमे सभी उपस्थित शिक्षको ने विविध विन्दुओं पर सारगर्भित चर्चा परिचर्चा किये।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे एआरपी पंकज शुक्ल ने बाल वाटिका और स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम के आकलन प्रपत्र पर महत्वपूर्ण जानकारी दी।प्रा0वि0 चोरभरिया के प्र0अ0रामध्यान यादव ने पुस्तकालय की उपयोगिता और कक्षा कक्ष को सुसज्जित करने के संदर्भ मे अपनी बाते रखी। प्रा0वि0 परसिया चंदौर के प्र0अ0 व संकुल के नोडल शिक्षक मधुरेन्द्र यादव ने कक्षा पूर्व की तैयारी पर विस्तृत चर्चा की।कसिली द्वितीय के प्र0अ0 आनन्दप्रकाश ने शिक्षक डायरी व कम्पोजिट विद्यालय बकुची मिश्र के स0अ0 राजन प्रसाद ने समय सारिणी पर बैठक मे अपनी बाते रखी।
प्र0अ0 हरखपुरा मधुरेन्द्र कुमार दीक्षित ने आदर्शवाचन और कम्पोजिट विद्यालय कन्या सुकरौली के स0अ0 अरविंद कुशवाहा के द्वारा संकुल शिक्षक की अवधारणा स्पस्ट की गयी।
बैठक मे प्रा0वि0 चकिया के प्र0अ0 सुरेश चौहान ने नवीन नामांकन के सापेक्ष उपस्थित के संदर्भ में महत्वपूर्ण जानकारी दी।
बैठक की सफल तैयारी प्रा0वि0 कसिली के प्र0अ0 ज्ञानेन्द्र उपाध्याय और संकुल शिक्षक मधुरेन्द्र यादव के नेतृत्व मे विद्यालय के सभी शिक्षको ने की।
इस बैठक मे आनन्द प्रकाश यादव,हेमा मिश्रा,सरिता देवी,खुशबू मिश्रा आदि उपस्थित रहें।