
प्रबंधक ने अनूठी पहल कर घोषणा किए संस्थान में किसी बच्चियों के सर से दुर्भाग्य वस किसी पिता का साया उठा तो निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी।
भाटपार रानी,देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
स्थानीय तहसील के अकटही बाजार स्थित तुलसी इण्टर मीडिएट कालेज के सभागार में शिक्षक दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम पूर्व राष्ट्रपति व महान शिक्षाविद् डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया।
सभी शिक्षक जन के सहयोग से भव्य शिक्षक दिवस सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए प्रस्तुत।प्रबंधक सुजीत कुमार पाण्डेय|एवं शिक्षकों ने गुरु और शिष्य के संबंधों पर प्रकाश डाला राधाकृष्णन के जीवन वृतांत की जानकारी देते हुए उनके जीवन आदर्शों पर चलने का भी संकल्प दिलाया गया। वहीं कार्यक्रम मे सरस्वती बंदना कक्षा आठ से वंदना, संजना ठाकुर, संजना, संगीता, अनीता, ने अपनी टीम के साथ शानदार प्रस्तुति दे उपस्थित अतिथि जन की सराहना प्राप्त की।
वहीं आरम्भ है प्रचण्ड थीम पर कक्षा 9 से शालिनी एवं गरिमा ने अपनी शानदार प्रस्तुति से उपस्थित जनों का ध्यान आकर्षित किया।
जबकि स्वेग़ से सभी का स्वागत डांस। कक्षा 8 से नीलू प्रतिभा नंदिनी संजना ज्योति सोनी ने शानदार स्वागत किया।
कक्षा 12 से अंजली ने शिक्षक दिवस पर गीत, कक्षा 6 से अपने शिक्षक जन के प्रति तुम हो मेरे सर का ताज थीम पर शानदार प्रस्तुति दी, आकृति, सिखा, आंचल कंचन ने, एवं कुछ भी हो न ए मम्मा स्कूल नहीं जाना थीम पर अपनी शानदार प्रस्तुति दी, सब कुछ सरकार तेरा मेरा कुछ भी नहीं
थीम पर कक्षा आठ से नीलू नंदिनी मनीषा ने अपनी प्रस्तुति दी, कक्षा बारहवीं से शिक्षक दिवस पर पायल यादव ने अबला समझ बेटियों पर हो रहे अत्याचार पर जोरदार तरीके से अपनी बात रखी।
पांव में पायल हाथ में कंगना राष्ट्रीय गीत थीम पर पुनः कक्षा आठवीं से अनीता संगीता संजना सोनी बंदना ने, एवं स्कूल लाइफ कॉमेडी में कक्षा नवीं से
जूनियर हाई स्कूल में, शालिनी गरिमा नेहा अंकिता ममता रीमा सलोनी ने,
गुरु में संसार समाया थीम पर नीलू प्रतिभा नंदिनी संजना अनीता ने, घर आजा परदेशी थीम पर नंदनी पाण्डेय ने कक्षा नवीं की छात्रा ने शानदार प्रस्तुति दी। साथ ही अन्य छात्र छात्राओं ने भी अपनी प्रस्तुति से समस्त आगत अतिथियों का मन मोहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सतेंद्र यादव उर्फ साधु यादव, छात्र नेता, विशिष्ट अतिथि पत्रकार/कवि/समाज सेवी/बृजेश मिश्र, पत्रकार तारकेश्वर गुप्ता, शोभकांत पाण्डेय मुन्ना रहे।
विद्यालय के प्रबंधक सुजीत कुमार पाण्डेय ने पत्रकार बृजेश मिश्र आदि को अंग वस्त्र से सम्मानित किया। वहीं अपने ओज पूर्ण संबोधन में विद्यालय प्रबंधक के द्वारा छात्रों को आश्वस्त किया कि यदि दुर्भाग्य वस किसी भी हमारे छात्रा के पिता की निधन होती है तो विद्यालय परिवार से निःशुल्क उन बच्चों को बारहवीं तक की शिक्षा मेरे संस्थान द्वारा प्रदान की जाएगी ।तहसील क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में भी विभिन्न कार्यक्रम के जरिए शिक्षक दिवस मनाया गया। जगह जगह पूर्व उप राष्ट्रपति राधाकृष्णन की चित्र पर फूल माला चढ़ाकर उन्हें याद किया गया।
इस मौके पर बच्चों ने अपने शिक्षकों को पेन,चॉकलेट एवं गिफ्ट डायरी आदि उपहार देकर उनका सम्मान किया गया।
तुलसी इण्टर कालेज में प्रबंधक सुजीत कुमार पाण्डेय द्वारा आयोजन की सफलता पर अपने संस्थान के प्रधानाचार्य सहित समस्त विद्यालय स्टाफ का भूरी भूरी प्रशंसा किया।सभी शिक्षकों ने डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन की चित्र पर फूल माला चढ़ाकर उन्हें याद किया।