
देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा)। नगर पंचायत बैतालपुर के बरारी स्थित वात्सल्य वैली प्री स्कूल में शुक्रवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सेवा निवृत्त शिक्षक व पत्रकार जगदीश नारायण श्रीवास्तव को शिक्षा रत्न से नवाजा गया। साथ ही वस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने शिक्षक दिवस पर विस्तार से प्रकाश डाला और जेएन लाल श्रीवास्तव की सेवाओं को रेखांकित किया। इसके पूर्व स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांधा। इस दौरान पूर्व ग्रापए जिला अध्यक्ष पौहारी शरण राय, डा.अमरनाथ पांडेय, भाजपा नेता विश्वनाथ मणि, कैप्टन वीरेंद्र सिंह, भगवान मणि, वेद व्यास मणि, सुभाष श्रीवास्तव, कपिलमुनी तिवारी, कपिल मुनी मणि ने विचार रखा। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। कार्यक्रम का समापन डायरेक्टर धनंजय मणि ने किया। इस दौरान मैनेजर घनश्याम पति त्रिपाठी, पत्रकार अम्बरीष मणि, सलोनी मणि, शिक्षिका रुखसार, पल्लवी, पारुल, प्रतिभा सिंह, प्रतिभा, खुशबू, मेड कालिंदी, संध्या आदि उपस्थित रहे।