July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

शिक्षक बच्चों के भविष्य निर्माता है, उनका बेहतर मार्गदर्शन हो – संदीप सिंह टिंकू

भागलपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) भागलपुर ब्लाक क्षेत्र के बीआरसी केंद्र मईल में सुंदरीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्यक्रम का ब्लाक प्रमुख प्रतिनिध संदीप सिंह टिंकू, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव, बीडीओ भागलपुर वसीम निजामी खान, बीईओ सत्य प्रकाश कुशवाहा ने दीप प्रज्वलित किया और फीता काट कर उद्घाटन किया।
मुख्य अतिथि संदीप सिंह टिंकू ने कहा कि शिक्षक बच्चों के भविष्य निर्माता हैं, इसलिए उन्हें बेहतर शिक्षा देकर राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देतें रहें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को बड़े ही विश्वास के साथ प्राथमिक विद्यालय में भेजता है। यह युग तकनीकी शिक्षा का है, इसलिए बच्चों को अधिक से अधिक तकनीकी शिक्षा में महारत हासिल करने में पारंगत करें।
बीआरसी पर बने आईसीटी लैब का उद्घाटन मील का पत्थर साबित होगा।
इस दौरान जनपद का मंडल स्तर पर नाम रोशन करने वाले छात्र शिव सागर (गोल्ड मेडलिस्ट), रोहित गोंड,संगम कुमार व रोहित को सम्मानित किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी सत्य प्रकाश कुशवाहा ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण व अंगवस्त्र दे कर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर आनंद यादव जिला मंत्री , सुशील सिंह, अरुण तिवारी , संपूर्णानंद , अजय गुप्ता , संजय राव, आमोद सिंह, अमित शर्मा, राजकुमार , संजय पांडे , धर्मेंद्र तिवारी, ओम प्रकाश एवं समस्त प्रधानाध्यापक विकास खण्ड भागलपुर व सभी कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहे। सभा का संचालन सुधाकर मिश्र ने किया ।