सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) । स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र सलेमपुर कस्बा में शिक्षक दिवस पर भव्य शैक्षिक संवर्ग सम्मान समारोह आयोजित किया गया।जिसमें सेवानिवृत्त अध्यापक, बेहतर कार्य करने वाले शिक्षक, अनुदेशक, शिक्षा मित्र, अनुचर व रसोइयो को अंग वस्त्र ,स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।सम्बोधित करते हुए डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता अमित कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक अपने कर्तव्य का सही तरीके से निर्वहन करें, यही सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
खण्ड विकास अधिकारी सलेमपुर आनन्द प्रकाश ने कहा कि तमाम कठिनाई को झेलने के बाद भी शिक्षक अपने बच्चों को सही तरीके से शिक्षा देकर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता वह महान है। कवि गिरिधर करुण ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र का मार्गदर्शन करने वाला होता है। गुरु का स्थान सर्वोपरि है ।कार्यक्रम को पूर्व चेयरमैन सुधाकर गुप्त, डॉ धर्मेंद्र पांडेय,विजय शंकर सिंह, सुबाष गुप्ता , ज्योति गुप्त, निरंकार यादव,सद्दाम हुसैन अभिषेक कुशवाहा, देवानंद,रंजीत यादव, बृजेश जायसवाल, मुकेश पांडेय, उषा सिंह ,प्रिया मिश्रा,पूजा मौर्या,नमन चतुर्वेदी,सर्वेश, चंदन उपाध्याय, सुनीत तिवारी,मुअज्जम अली, रविन्द्र , शिवाकांत पंकज, विनय यादव, सुधीर, रितेश वर्मा, नुर आलम,विवेक मिश्रा वागीश दत्त ,सरोज द्विवेदी, सईदा खातून, बृजेश जयसवाल,वंदना यादव चंद्रावती देवी, चंदन राजभर, संजय मिश्र, मंसूर अहमद, मैनुद्दीन, ,प्रशांत कुमार शशिकांत भास्कर राकेश कन्नौजिया रविप्रकाश आदि ने सम्बोधित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्रावती देवी व संचालन मुअज्जम अली ने किया।
संवाददाता- गोविन्द मौर्य
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती