July 13, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

शिक्षक कभी सेवा से निवृत्त नही होता-राकेश पाण्डेय

सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह बीआरसी पर आयोजित हुआ

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)।
जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ व प्राथमिक शिक्षक संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन बीआरसी परिसर में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राकेश पाण्डेय व विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी व समय प्रसाद मिश्र द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया,कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व माध्यमिक विद्यालय ककरा मोहम्मदपुर की शिक्षिका मीरा त्रिपाठी द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुई।
संचालन अखिलेश मिश्र अध्यक्ष पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ने किया,सम्मान समारोह में विकास क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से सेवा निवृत्त हुए43 शिक्षकों को मुख्य अतिथि द्वारामाल्यार्पण कर व अंगवस्त्र,तथा रामचरित मानस ग्रन्थ की पुस्तक भेंटकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक ओम प्रकाश शुक्ला,लोकनाथ भारती ,जगरूप सिंह,चेतराम तिवारी , वीरेन्द्र द्विवेदी,अयोध्या प्रसाद पांडेय,मुर्तज़ा खान,मुन्ना लाल वर्मा,सहित प्राथमिक व जूनियर शिक्षक संघ के पदाधिकारी विजय उपाध्याय, आनन्द पाण्डेय,के के पाण्डेय,प्रदीप पाण्डेय, उमाकांत तिवारी,अमित मिश्र,सुशील मिश्रा,राकेश यादव,रामकुमार पाण्डेय,विनोद पाण्डेय,अतुल मिश्रा,विवेक सिंह,महेन्द्र प्रताप सिंह,सतीश पाण्डेय सहित कई विद्यालयों के शिक्षक व शिक्षक संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।