भटनी/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भटनी पर चिकित्सक की गैरमौजूदगी के कारण शिक्षक की मृत्यु हो गई।
आपको बताते चले कि प्राणनाथ मिश्र, सहायक अध्यापक सुभाष इंटर कालेज भटनी का स्वास्थय शनिवार की प्रात:5:30 बजे ख़राब हुआ, जिसकी सूचना 108 नम्बर को दी गयी, सूचना प्राप्त होते ही 108 नम्बर मरीज के घर पहुँचा आनन फानन में परिजनों द्वारा 108 से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भटनी लाया गया जहाँ अस्तपाल में कोई भी चिकित्सक उपलब्ध नहीं था,इलाज न होने के कारण मरीज की मृत्यु हो गई। इसके पूर्व भी एक शिक्षिका ने जहर खाया था, और स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर न होने पर, उसे परिजनों द्वारा सदर अस्पताल देवरिया ले जाया जा रहा था कि रास्ते मे हालत बिगड़ने से शिक्षिका की मौत हो गई। स्थानीय लोगो व परिजनों का कहना है कि,
इस स्वास्थ्य केंद्र में रात्रि में कोई चिकित्सक कभी नहीं रहता है,अतः चिकित्सकों के अभाव में मौते होती रही है,और प्रभारी चिकित्साधिकारी हमेशा शराब के नशे धुन रहता है।
परिजनों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से लिखित पत्र के माध्यम से डॉक्टर को बर्खास्त करने की मांग की है।
More Stories
02 लाख 50 हजार रुपया नगद बरामद
युवा कल्याण द्वारा ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता 27 दिसंबर को चौगड़वा में होगा आयोजन।
हाईवे पर हादसों की बाढ़,मित्र पुलिस घर में खड़े वाहनों का चालान करने में मदमस्त