बलिया( राष्ट्र की परम्परा)। डी कॉलेज के छात्रसंघ महामंत्री अमित सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों छात्रों ने जन नायक चन्द्र शेखर विश्वविद्यालय के कुलपति से मिलने पहुंचे। कुलपति से मुलाकात नहीं हो पाने के कारण परीक्षा नियंत्रक,कुलसचिव संत लाल पाल से मुलाकात किया। और अपनी मांगों के सन्दर्भ में एक पत्रक दिया व उनका घेराव कर जमकर हंगामा किया। मामला था छात्र विरोधी नियम लाना, एक विषय के किसी एक पेपर में यदि छात्र 30 प्रतिशत से कम नंबर लाता है। तो उसे बैक पेपर भरने का मौका नही दिया जायेगा। जो कि छात्र हितों पर कुथाराघात है। दूसरी मांग छात्र संघ चुनाव की नियमावली जारी कर तत्काल प्रभाव से चुनाव संपन्न करना,इस दौरान अमित, सूरज यादव,चंचल,सौरभ ,अनीश,अनुभव,हिमांशु,अनुराग,तेज,आशीष, बिटू आदि मौजूद रहें।
टीडी कॉलेज के छात्र जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति से मिलने के लिए विश्व विद्यालय पहुंचे

More Stories
दस परिषदीय विद्यालयों को मिला आरओ प्लांट
अवैध वसूली बंद करने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे ई-रिक्शा चालक
94 प्रतिभागियों को पछाड़ मोहम्मद उस्मान बने शतरंज चैंपियन