Thursday, December 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशहुसैन की शहादत पर निकले ताजिए

हुसैन की शहादत पर निकले ताजिए

राजापाकड़ कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)09 अगस्त…

।इस्लाम धर्मावलंबियों ने अपने पैगम्बर मुहम्मद साहब के नवासे हासन-हुसैन की शहादत की याद में आज ताजिये निकालकर उनकी शहादत को याद किया।इस्लाम धर्म में मोहर्रम महीने से ही नया साल शुरू होता है।माना जाता है कि दस मोहर्रम को ही हसन-हुसैन अपने 72 साथियों के साथ इस्लाम को बचाने के लिए कर्बला के मैदान में लड़ते हुए शहीद हो गये थे।उनकी शहादत की याद में ही दसवीं मोहर्रम को ताजिये निकाल कर मातम मनाते हुए उनकी शहादत को याद किया जाता है।तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के कर्बला घोरठ शंकरपुर में मंगलवार को लोग ताजिये जुलूस के साथ पहुँचे।इसके अलावा बसडीला पाण्डेय में राउत पार, रुदवलिया, अमवा दूबे, तेनुआ, छहूँ व झनकौल आदि गाँवों के अखाड़ों के युवाओं ने हैरतअंगेज कारनामे दिखाकर लोगों को मन्त्रमुग्ध कर दिया।इस अवसर पर अब्दुल जब्बार अन्सारी, सिराजुद्दीन अन्सारी, मुर्तुजा अन्सारी,अब्दुल मजीद,अशफाक अन्सारी, हबीबुल्लाह अन्सारी,अजीमुल हक,लियाकत अली आदि मौजूद रहे।थानाध्यक्ष तुर्कपट्टी अपने सहयोगियों के साथ पूरे क्षेत्र में घूम-घूमकर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये प्रयासरत रहे।

संवादाता कुशीनगर…

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments