Wednesday, January 14, 2026
Homeअन्य प्रदेशटाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस के दो कोच में लगी भीषण आग, एक यात्री की...

टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस के दो कोच में लगी भीषण आग, एक यात्री की मौत; फोरेंसिक जांच जारी

आंध्र प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा)। आंध्र प्रदेश के येलामांचिली क्षेत्र में टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस के दो कोच में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। इस दर्दनाक हादसे में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि दर्जनों यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है, जिसे लेकर फोरेंसिक टीमें जांच में जुटी हुई हैं।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, उन्हें ट्रेन में आग लगने की सूचना देर रात करीब 12:45 बजे मिली। आग बी-1 कोच समेत दो कोचों में फैली थी। इनमें से एक कोच में 82 यात्री और दूसरे में 76 यात्री सवार थे।

हादसे के बाद आग की चपेट में आए बी-1 कोच से एक शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान चंद्रशेखर सुंदरम के रूप में की गई है। घटना के तुरंत बाद रेलवे प्रशासन ने आग प्रभावित दोनों कोचों को ट्रेन से अलग कर दिया और बाकी ट्रेन को उसके गंतव्य एर्नाकुलम की ओर रवाना कर दिया गया।

ये भी पढ़ें – बांग्लादेश में हिन्दुओं पर लगातार हमले: लोकतंत्र और मानवाधिकारों की अग्निपरीक्षा

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हादसाग्रस्त कोचों में सवार यात्रियों को भी वैकल्पिक व्यवस्था के तहत जल्द उनके गंतव्य की ओर भेजा जाएगा। आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए दो फोरेंसिक टीमें मौके पर जांच कर रही हैं। प्रारंभिक जांच के बाद ही आग के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments