
वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)l मंगलवार को रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 18181/18182 टाटानगर-थावे-टाटानगर एक्सप्रेस का जामताड़ा स्टेशन पर छः माह के लिये दो मिनट का प्रायोगिक ठहराव निम्नवत दिया जायेगा ।
टाटानगर से 01 मई,2023 से चलने वाली 18181 टाटानगर-थावे एक्सप्रेस जामताड़ा स्टेशन पर 02.34 बजे पहुंचकर 02.36 बजे छूटेगी । वापसी यात्रा में थावे से 03 मई,2023 से चलने वाली 18182 थावे-टाटानगर एक्सप्रेस जामताड़ा स्टेशन पर 00.31 बजे पहुंचकर 00.33 बजे छूटेगी ।
More Stories
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पनीर के दो नमूने किये संग्रह
देवरिया पुलिस का ‘मार्निंग वॉकर चेकिंग’ अभियान, आमजन से सीधा संवाद और सुरक्षा का भरोसा
बैंक, एटीएम व पेट्रोल पंपों की हुई सघन चेकिंगदेवरिया पुलिस का सुरक्षा अभियान, जनता में भरोसा मजबूत करने की पहल