गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज मुंबई की तीन छात्राओं ने गोरखपुर परिक्षेत्र के दो माह के प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम महिला एवं बाल स्वास्थ्य मुद्दे पर केंद्रित है और इसका उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के पोषण में सुधार करना है। छात्राओं के इस टीम में कानपुर की रहने वाली अदिति अवस्थी, पंजाब से हरजोत संधू और पश्चिम बंगाल से सास्वती दास शामिल हैं। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 16 मई 2025 तक चलेगा। गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा “टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज के सहयोग से महिला एवं बाल स्वास्थ्य सुधार पर गोरखपुर विश्वविद्यालय भी हर संभव प्रयास करेगा तथा भविष्य के लिए बेहतर योजनाएं तैयार कर उसका क्रियान्वयन भी करेगा।”
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान छात्राएं महिलाओं और बच्चों के पोषण से संबंधित विशिष्ट विषयगत क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेंगी। इसके अलावा गृहविज्ञान विभाग, जो कि जिला पोषण समिति गोरखपुर का भी भाग है तथा यूनिसेफ के तकनीकी भागीदार के रूप में टीम को सहायता प्रदान करेगा और जिले में सहायता के लिए उपलब्ध रहेगा। गृह विज्ञान विभाग की प्रोफेसर दिव्या रानी सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय इन छात्राओं के प्रोजेक्ट में हर संभव मदद के लिए तैयार है। बाल विकास विभाग की प्रदेश निदेशक संदीप कौर ने इन छात्राओं के रिसर्च में सहायता हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी गोरखपुर को निर्देशित किया है।
More Stories
जल जीवन मिशन इकाइयों का निरीक्षण किए विधायक व उप जिलाधिकारी
खेल प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को दिया गया प्रमाण पत्र
अस्थाई मान्यता अवधि समाप्त होने के बाद भी विद्यालय के संचालन पर होगी कार्रवाई