March 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

उद्घाटन मैच में तार विशुनपुर की टीम विजेता

पांचवें जयहिंद क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला दिन

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत बरवा राजापाकड़ के सीताराम चौराहा स्थित खेल मैदान में जयहिंद क्रिकेट क्लब बंगरा दुमही के तत्वावधान में आयोजित, पांचवीं  जयहिंद क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले गुरुवार को खेले गए उद्मेंघाटन मैच में तार विशुनपुर की टीम ने अमवा दुबे को 65 रनों से हराया। तार विशुनपुर की टीम ने
क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी तार विशुनपुर की टीम ने 16 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमवा दुबे की टीम 14.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 112 रन ही बना सकी। तार विशुनपुर के सुनील ने गेंदबाजी में हुनर दिखाते हुए चार ओवर में 11 रन देकर चार विकेट लिया। ध्रुव को मैन आफ दी मैच से पुरस्कृत किया गया। इसके पूर्व मैच का शुभारंभ सैनिक राजकुमार आर्य ने बैटिंग कर किया। सूरज कुमार व विशाल कुमार ने अंपायरिंग, सुनील कुमार व सोनू कुमार ने कमेंट्री व इब्राहिम अंसारी ने स्कोरिंग की। इस दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष अरविंद उर्फ भीम भारती, करन अंबाला, तारीफ अंसारी, अलाउद्दीन अंसारी, निजाम, आलोक आदि मौजूद रहे।