Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशतनु वर्मा का भारतीय ताइक्वांडो टीम में चयन, सांसद एवं अधिकारियों ने...

तनु वर्मा का भारतीय ताइक्वांडो टीम में चयन, सांसद एवं अधिकारियों ने किया सम्मानित

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद की होनहार खिलाड़ी तनु वर्मा ने ताइक्वांडो में शानदार उपलब्धि हासिल करते हुए देवरिया का नाम रोशन किया है। महाराष्ट्र के नासिक में आयोजित ओपन सलेक्शन ट्रायल में जूनियर अंडर-63 किलोग्राम भार वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उन्होंने भारतीय ताइक्वांडो टीम में स्थान प्राप्त किया है। उनके इस चयन पर जिले में हर्ष का माहौल है। इस उपलब्धि पर स्पोर्ट्स स्टेडियम देवरिया में आयोजित कार्यक्रम में देवरिया के सांसद शशांक मणि त्रिपाठी, विधायक शलभ मणि त्रिपाठी, जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल, मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडे, और भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने तनु वर्मा को ₹25,000 का चेक देकर सम्मानित किया। यह सम्मान जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की ओर से प्रदान किया गया। इस अवसर पर नेताओं एवं अधिकारियों ने तनु को आगामी तृतीय यूथ एशियन गेम्स में शानदार प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं, जो 22 से 31 अक्टूबर 2025 तक बहरीन में आयोजित होगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि तनु वर्मा देश और जिले का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगी। सम्मान समारोह में तनु वर्मा ने अपने प्रशिक्षकों और मार्गदर्शकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मैं जिला क्रीड़ा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव, जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष संजय कनोडिया और अपने कोच गिरीश सिंह की देखरेख में और बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त करूं, यही मेरा प्रयास रहेगा। मैं भारत के लिए पदक जीतने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगी।” कार्यक्रम में जिला ओलंपिक संघ के महासचिव अजय जायसवाल, प्रशिक्षक गिरीश सिंह, और अन्य खेलप्रेमी एवं खिलाड़ी जैसे हर्ष यादव, मिथुन प्रजापति, त्रिशिका वर्मा, अभिषेक कुमार, दिलीप यादव, अवधेश यादव, पूजा सिंह, दिवाकर मणि, एवं विजय कुमार पाल उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments