Tuesday, October 14, 2025
HomeSportsतमकुहीराज ने गोपालगंज को पेनाल्टी शूट में किया पराजित

तमकुहीराज ने गोपालगंज को पेनाल्टी शूट में किया पराजित

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l जिले के तमकुही विकास खण्ड के बरवाराजापाकड़ में सीताराम चौराहा खेल मैदान में, संजय क्लब बरवाराजापाकड़ के तत्वावधान में आयोजित 43 वें सात दिवसीय अंतर्राज्यीय फुटबाल प्रतियोगिता के तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में, पेनाल्टी शूट तक चले मैच में राज हाइवे फुटबाल क्लब तमकुहीराज ने सनराइज फुटबाल क्लब गोपालगंज को दो गोल से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
गुरुवार को हुए मैच में मध्यांतर के पूर्व दोनों टीमें 1-1 गोल से बराबरी पर रहीं। मध्यांतर बाद दोनों टीमों का स्कोर 2-2 से बराबर रहा। 30 मिनट के अतिरिक्त समय में दोनों टीमें गोल करने में असफल रहीं। पेनाल्टी शूटआउट में तमकुहीराज ने 4 गोल किया तो गोपालगंज की टीम महज दो गोल ही कर सकी। इस प्रकार 2 गोल से मैच जीतकर तमकुहीराज ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि प्रधान अशोक गोंड, विशिष्ट अतिथि प्रधान रमेश गुप्ता व अतिविशिष्ट अतिथि वीरेंद्र प्रसाद व प्रधान अशोक पाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच शुरू कराया। रेफरी खुर्शीद आलम, लाइनमैन ज्ञानप्रकाश चौहान, ऐनुल्लाह अंसारी ने मैच संपन्न कराया। उद्घोषक रमाकांत पांडेय व प्रिंस शुक्ल रहे। आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रधान मुन्नीलाल प्रसाद, सत्यप्रकाश गुप्ता, श्यामानंद कुशवाहा, नंदकिशोर कुशवाहा, भुआल गोंड, महमूद अंसारी, राजीनंद प्रसाद, लाल पहाड़ी कुशवाहा, मंशी अंसारी, धर्मेंद्र प्रसाद, धर्मेंद्र कुशवाहा, रामाज्ञा गुप्ता, मंगरु चौहान, रामानंद कुशवाहा, चंदन प्रसाद, सोनू पांडेय, अवधेश शर्मा, रामप्रीत गोंड आदि दर्शक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments