Sunday, December 21, 2025
Homeउत्तर प्रदेशदाढ़ी बाबा की 40वीं पुण्यतिथि एवं वार्षिकोत्सव पर प्रतिभाओं को किया गया...

दाढ़ी बाबा की 40वीं पुण्यतिथि एवं वार्षिकोत्सव पर प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित

बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। स्व० कन्हैया रामकृपाल पांडे उर्फ दाढ़ी बाबा शिक्षण संस्थान धमऊर देवरिया में उनके 40वीं पुण्यतिथि पर आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाओं को सम्मानित करना सराहनीय पहल है।उक्त बातें जिला पंचायत अध्यक्ष पं गिरीश चंद तिवारी ने कही।उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हर घर में आए दिन जन्मदिन का प्रचलन बड़ी तेजी से आगे बढ़ रहा है। लेकिन जिला पंचायत सदस्य एवं विद्यालय के प्रबंधक कमलेश पांडेय एक आदर्श पुत्र की भांति अपने पिता एवं पूर्वजों को लगातार कार्यक्रम आयोजित कर क्षेत्र की प्रतिभावानो को सम्मानित कर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है।वही पूर्व विधान परिषद सदस्य एवं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राम अवध यादव ने कहा कि शिक्षा और सामाजिकता के क्षेत्र में यह विद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है।जिसे देखते हुए अपने कार्यकाल में विद्यालय को दो शिक्षण कक्ष देने का काम किया। विशिष्ट अतिथि अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सिंह ने कहा की वर्तमान समय में शिक्षा का महत्व जो नहीं समझेगा वह तरक्की नहीं कर पाएगा।वही विशिष्ट अतिथि विधानसभा पथरदेवा के पूर्व प्रत्याशी परवेज आलम ने कहा कि स्व दाढ़ी बाबा समाज के दबे कुचले कमजोरों की आवाज थे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि देसही देवरिया इंजीनियर संजय तिवारी ने कहा की कमलेश पांडेय ने इस ग्रामीण अंचल में कम संसाधन में समाज के कमजोर बच्चों को सस्ती शिक्षा देकर नेक कार्य कर रहे हैं।जिसे देखते हुए विद्यालय को आगे भी योगदान देते रहेंगे l कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामप्रवेश यादव बबलू ने कहा कि स्व दाढ़ी बाबा और उनका परिवार समाज हित में निरंतर कार्य करता आया है। मुझे विश्वास है आगे भी यह कार्यक्रम कमलेश पांडे के नेतृत्व में अनवरत चलाता रहेगा। कार्यक्रम को मुख्य रूप से राघवेंद्र द्विवेदी प्रदेश प्रवक्ता सुभासपा, उपेंद्र तिवारी,अखंड प्रताप सिंह,अजय यादव,प्रभा भारती,उमेश गिरी पर्वत,नौशाद राजा,राधा रमन कुशवाहा, हरे राम यादव, सूर्यभान सिंह आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments