बघौचघाट (राष्ट्र की परम्परा)
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 338 विधानसभा पथरदेवा,मंजूर अहमद के निर्देश में पथरदेवा विकासखंड में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को प्रतिभा खोज प्रतियोगिता 2024 का आयोजन खंड विकास अधिकारी अनिल सिंह एवं खंड शिक्षा अधिकारी गोपाल मिश्रा के देखरेख में संपन्न हुआ।प्रतियोगिता प्राथमिक एवं जूनियर दो संवर्गो के लिए आयोजित की गई।प्राथमिक संवर्ग में कुल 112 बच्चे व जूनियर संपर्क में कल 132 बच्चों के द्वारा परीक्षा दिए।इस दौरान दो परीक्षा केंद्र पर कुल 244 बच्चे प्रतिभाग किए।प्रथम परीक्षा केंद्र संबिलयन विद्यालय मालवावर को बनाया गया जिसके लिए परीक्षा नियंत्रक केशव प्रताप शाही एवं केंद्र व्यस्थापक रमेश प्रसाद थे।जहां 190 विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा दिया गया।वही दूसरा परीक्षा केंद्र संबिलयन विद्यालय देवघाट को बनाया गया।परीक्षा सहनियंत्रक धीरज उपाध्याय एवं केंद्र व्यवस्थापक सुनीता श्रीवास्तव रहे।परीक्षा केंद्र पर कुल 52 विद्यार्थी उपस्थित हुए।प्रत्येक संवर्ग के लिए कुल 100 प्रश्न निर्धारित किए गए थे।गणित के 25 प्रश्न, बौद्धिक क्षमता के 25 प्रश्न, हिंदी के 20 प्रश्न, सामान्य अध्ययन के 20 प्रश्न और निर्वाचन के 10 प्रश्न सम्मिलित था।परीक्षा के संपादन में गोविंद पाण्डेय,राकेश मणि,प्रदीप गिरी,नेबूलाल प्रसाद,शहाबुद्दीन सिद्दीकी,अभय श्रीवास्तव,विष्णु दत्त तिवारी,सलमा खातून,सुषमा रौनियार,राधिका देवी,सुनील यादव आदि शिक्षको की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन