तीन दर्जन मेधावियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया

बघौचघाट,देवरिया (राष्ट्र की परंपरा)
पथरदेवा विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत किंग्स पब्लिक स्कूल बघौचघाट के प्रांगण में रविवार को प्रतिभा खोजी सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया।सम्मान समारोह कक्षा छः से 12 वीं के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की गई।प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले तीन दर्जन छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के अध्यक्ष सुरेंद्र लाल श्रीवास्तव व विशिष्ट अतिथि डॉ सतीश कुमार उपाध्याय रहे ।पूर्व प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय घुड़ीपुर एवं राम इकबाल राय जिला अध्यक्ष ब्रह्मर्षि वेलफेयर सोसाइटी देवरिया ।
जिसमें सबसे पहले मुख्य अतिथि ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया। इस दौरान किंग पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा संस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत किया गया। जिसमें उपस्थित लोग अभिभावक झूम उठे।पूर्व में हुए प्रतिभा खोजी परीक्षा का आयोजन में कुशीनगर व देवरिया जिला से लगभग 702 छात्र /छात्राओं ने कक्षा 4 से लेकर 12 तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा किया जिसमें प्रत्येक वर्ग में प्रथम, आकांक्षा पटेल सलमान अंसारी संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया जूनियर स्तर पर कुमारी तान्या हाई स्कूल स्तर पर तथा इंटरमीडिएट टेस्ट पेपर कुमारी प्रीति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ,द्वितीय सोनम सिंह जूनियर स्तर पर अभय गुप्ता रमेश कुशवाहा गुप्ता हेमंत कुशवाह संयुक्त रूप से हाई स्कूल स्तर पर काजल एवं सत्यम कुशवाहा संयुक्त रूप से तथा इंटरमीडिएट रास्ता पर सबिया खातून द्वितीय स्थान प्राप्त की प्राथमिक स्तर पर आकांक्षा वर्मा संयुक्त रूप से साक्षी कुशवाहा हाई स्कूल स्तर पर आकांक्षा इंटरमीडिएट परवीन , तृतीय स्थान प्राप्त कर ने वाले छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह व और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।