प्रतिभा सुविधा की मोहताज नही होती - राष्ट्र की परम्परा
August 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

प्रतिभा सुविधा की मोहताज नही होती


बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

बलिया जिले के विकासखंड नवानगर में स्थित प्राथमिक विद्यालय चक भड़ीकरा की छात्र-छात्राओं में देखने को मिला इसके लिये बधाई के पात्र हैं इस विद्यालय पर अध्यापन कार्य कर रहे शिक्षक शिक्षिका जिन्होंने अपने कुशल मार्गदर्शन से सुबह की सभा को इतना ज्ञानवर्धक बनाया इसे प्रदेश के सभी विद्यालय स्तर या लागू करनी चाहिए।
ज्ञान वर्धक सुवह की सभा को S.CRT के पूर्व निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम सिह, उप जिलाधिकारी रवि कुमार, नायब तहसीलदार चन्द्रप्रकाश यादव व B.DO नवानगर देवेंद्र वर्मा पूर्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवनारायण सिंह व खण्ड शिक्षा अधिकारी गणों द्वारा समय-समय पर प्रोत्साहित किया जा चुका है
प्रधानाध्यापक नवीन सिन्हा ने बताया कि यह काम हमारे अकेले बस का नहीं है इसमें सहायक अध्यापक यशवंत कुमार चौहान अंजू कुशवाहा अर्चना मिश्रा का भी बहुत बड़ा सहयोग रहा है वर्तमान खंड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार सिंह को जब यह पता चला कि विद्यालय के अंदर बच्चों में इतना बड़ा टैलेंट भरा है तो उन्होंने कहा कि हम अपने विकासखंड में प्रयास करेंगे की सभी अध्यापक अध्यापिकाएं इस तरह का वातावरण तैयार करें जिससे हमारे बच्चे जनपद स्तर पर ही नहीं प्रदेश स्तर पर अपना स्थान कायम करें