
बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर में संचालित रामेश्वर मानकी उ मा विद्यालय मलवाबर के सभागार में शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया।विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष हरीश उर्फ जिप्पू शाही एवं विशिष्ट अतिथि सरोज मिश्र व करुणेश राय रहे।इस दौरान सम्मान समारोह में मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।इस दौरान प्रबंधक दीपक मिश्रा ने मुख्य अतिथियों को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष हरीश उर्फ जिप्पू शाही ने कहा कि शिक्षा पाने का लक्ष्य केवल निजी या सरकारी विभाग में उच्च पदों पर आसीन होना नहीं है,बल्कि श्रेष्ठ समाज के निर्माण में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करना है। विशिष्ट अतिथि सरोज मिश्र व करुणेश राय ने कहा कि प्रतिभाओं के सम्मान से बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।इसलिए नई प्रतिभाओं को दिशा निर्देश देने के साथ ही संसाधनों की पूर्ति में सहयोग करना जरूरी है। इसके पूर्व समारोह में परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र–छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जोखन प्रसाद मिश्र ने किया आयोजक दीपक मिश्रा ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।इस मौके पर एनुल हक, निखिल तिवारी,बलराम सिंह,अशोक यादव,व्यास ठाकुर,चंचल ठाकुर,राजकुमार कुशवाहा,संजय दूबे,प्रियंका तिवारी,सरिता कुशवाहा,नैंसी राय आदि मौजूद रहे।
More Stories
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’