July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पुलिस प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए 18 लाख का प्रतिबन्धित गुटखा जब्त किया

मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में गुटखा व पान मसाला तथा सुगंधित सुपारी की विक्री पर पूर्णरूपेण प्रतिबंध लगाया गया है। किन्तु ठाणे, भिवंडी, कल्याण तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में विक्री के लिए अन्य राज्यो से गुटखा, पान मसाला आदि मंगायी जाती हैं। गोडाउन बाहुल्य इलाका होने के वजह से भिवंडी में गुटखा माफियाओं द्वारा प्रतिबंधित गुटखा व पान मसाला संचय करके रखा जाता है। पुलिस व अन्य औषधि विभागो द्वारा किये जा रहे शख्ती के बावजूद, गुटका माफियाओं द्वार बेखौफ़ होकर, प्रतिबंधित गुटखा व पान मसाला का व्यापार किया जा रहा हैं।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार औषधि प्रशासन विभाग द्वारा भिवंडी के एक गोदाम पर छापा मारकर 17 लाख 82 हजार रुपये की कीमत का गुटखा बरामद किया और साथ में दो लोडर टेम्पो को कब्जे में किया है, जिसकी कुल कीमत 33 लाख 82 हजार रुपये बताई जा रही है। खाद्य विभाग व सुरक्षा विभाग द्वारा काल्हेर रेतीबंदर के अर्हंत कंपाउंड के Y1 गोदाम के सामने, टेम्पो क्रमांक एमएच 04 जेयू 6307 में 20 बोरियां और टेंपो नंबर एमएच 04 जेके 2384 में 24 बोरियां यानी कुल 45 बोरियों में आर.के. नामक, प्रतिबंधित गुटखा जब्त किया गया है, जिसकी कीमत कुल 17 लाख 82 हजार रुपये बताई जा रही है।खाद्य निरीक्षक माणिक जाधव ने प्रतिबंधित गुटखा के ट्रांसपोर्टर अबीर मायेकर, कर्नाटक पासिंग की दो आयशर टेंपों में गुटखा ट्रांसपोर्टिंग कर रहे दो अज्ञात व्यक्तियों, नें मुम्बई कांदिवली से प्रतिबंधित गुटखा के खरीदार जावेद, साजिद, बबलू, राजू पावन, धीरज व नंदू कुल 11 लोगों के खिलाफ नारपोली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज़ कर लिया है।