July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सरयू नदी में लगाई आस्था की डुबकी

बरहज /देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं ने सरयू नदी की पवित्र जलधारा मे आस्था की डुबकी लगाई।
आपको बताते चले कि मंगलवार को बरहज कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिसको लेकर पुलिस प्रशासन उपजिलाधिकारी गजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में चप्पे चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, ताकि दूर दराज से आये हुए भक्तगणों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो।सुरक्षा के घेरे में हजारों श्रद्धालुओं ने सरयू की पवित्र जल धारा में स्नान कर भगवान विष्णु की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त कीया, इस अवसर पर बरहज नगर की प्रमुख सड़के भारी भीड़ से पटा रहा।स्नान दान करके श्रद्धालुओं ने बाजार से सामानों की खरीदारी की, और अपने घर को चले जा रहे थे।सनातन धर्म में पौराणिक मान्यता हैं कि
कार्तिक पूर्णिमा के दिन गुरु नानक देव की जयंती एवं विष्णु भगवान की आस्था के साथ पूजा अर्चना श्रद्धालुओं द्वारा की जाती हैं और दानपुन भी किया जाता हैं,कार्तिक पूर्णिमा के दिन सिख धर्म के लोग गुरु नानक जी की पूजा करने के लिए अपने गुरुद्वारा जाते हैं, इसलिए यह दिन सभी लोगो के लिए एक विशेष महत्व रखता है। कार्तिक पूर्णिमा के पवित्र पर्व पर भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए कार्तिक पूर्णिमा के दिन लोग स्नान करते हैं, तथा भगवान विष्णु को लोग जल और अन्न समर्पित करते हैं, जिससे भगवान विष्णु प्रसन्न होकर लोगों की मनोकामना को पूर्ण करते हैं ऐसा पौराणिक मान्यता है।