सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। समाजवादी पार्टी के प्रभारी ओपी यादव ने सपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र पर मंडरा रहे संकट की कीमत आने वाली पीढ़ियों को चुकानी पड़ सकती है, इसलिए समय रहते सजग होना जरूरी है।
श्री यादव ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि एसआईआर प्रक्रिया को अत्यंत गंभीरता से लिया जाए, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी एसआईआर में हेरफेर कर आगामी विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि हम सतर्क नहीं हुए तो भाजपा नागरिकता को प्रभावित करने जैसे कुचक्र में सफल हो सकती है।

बैठक के दौरान विधान सभा अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक स्वामीनाथ यादव, पूर्व विधायक मनबोध प्रसाद, ब्लॉक प्रभारी कमलेश पांडेय, सूरज यादव, प्रज्ञानंद चौधरी, माली प्रसाद, निर्मल, हरे राम आर्य, प्रभा भारती, प्रमोद गौतम, प्रमोद यादव, वासुदेव यादव, अवधेश यादव, विजय बहादुर यादव, सुनील कुमार, सत्यदेव यादव, पंकज श्रीवास्तव, शिवानंद यादव, चंद्रपाल यादव, जटाशंकर यादव, मानसिंह यादव, आलोक यादव, मिथिलेश यादव,प्रदीप कुमार यादव सभासद सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष सुनील यादव ने की तथा संचालन महासचिव जामवंत विश्वकर्मा ने किया।
