November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

स्वस्थ जीवन व लम्बी आयु के लिए दिल का रखे ख़्याल – डा. वीएस उपाध्याय

अव्यवस्थित दिनचर्या, खानपान, तनाव व ब्लडप्रेशर है ह्रदय रोग का मुख्य कारण

जौनपुर(राष्ट्र की परम्परा)l लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा विश्व ह्रदय दिवस के अवसर पर हृदय रोग के प्रति जागरूकता लाने और हृदय सम्बन्धी रोगों से बचाव के उद्देश्य से कार्यक्रम स्थान आशा दीप हास्पिटल अहियापुर पर आयोजित किया गया। जिसमे लगभग 128 लोगों की जांच की गई तथा ह्रदय रोग के प्रति सावधानी बरतने हेतु जागरूक किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ ह्रदय व डायबिटीज रोग विशेषज्ञ डा वी एस उपाध्याय ने कहा कि ह्रदय रोग बहुत ही घातक बीमारी हैं, आंकड़े बताते हैं कि पूरे विश्व में हर साल लगभग 1 करोड़ लोगों की मौत हार्ट अटैक से होती है और इनमें से आधे तो अस्पताल पहुँचने से पहले ही दम तोड़ देते हैं। इसलिए इसके प्रति जागरूकता व सावधानी बहुत ज़रूरी है।
आगे डा.उपाध्याय ने हृदय रोग के कारण बताते हुए कहा कि हृदय रोग के लिए सबसे अधिक जिम्मेदार है हमारी अव्यवस्थित दिनचर्या, खानपान, तनाव आदि। अधिकांश मरीजों में हृदय रोग का मुख्य कारण तनाव पाया गया है। डायबिटीज और ब्लड प्रेशर भी इसकी मुख्य वजह मानी जाती है।
डा उपाध्याय ने दिल को स्वस्थ रखने के उपाय बताये कि, अपनी दिनचर्या में थोड़ा समय व्यायाम के लिए निकालें, प्रतिदिन कम से कम आधा घंटे व्यायाम करना हृदय के लिए अच्छा माना गया है। समय की कमी है तो आप टहल भी सकते हैं। लोगों का अधिकतर समय कार्य स्थल या कार्यालय में निकलता है ऐसे में अपनी कार्यप्रणाली को व्यवस्थित रखें। सेहत के अनुरूप शुद्ध और पौष्टिक आहार लें। नमक के सेवन कम मात्रा में करें। कम वसा वाले आहार लें। ताजी सब्जियां और फल खाएं । समय पर नाश्ता और भोजन करें। तम्बाकू और अन्य व्यसनों से दूरी बनाये रखें। एक ही अवस्था में अधिक समय तक बैठे रहना हृदय के लिए खतरनाक हो सकता है।
इसके पूर्व संस्थाध्यक्ष संजय केडिया ने लोगों का स्वागत किया। संचालन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने किया।
इस अवसर पर शकील अहमद, राधेरमण जायसवाल, डा एस के उपाध्याय, डा भास्कर शर्मा, डा आशीष यादव, डा राकेश मौर्य, सुभाषचंद्र यादव, अवधेश मौर्य, राम कुमार साहू, संदीप गुप्ता, आदित्य साहू आदि सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।