Saturday, December 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसड़क सुरक्षा का रखो ध्यान, यातायात नियमों का करो सम्मान -गुलाब सिंह

सड़क सुरक्षा का रखो ध्यान, यातायात नियमों का करो सम्मान -गुलाब सिंह

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)जनपद में यातायात माह नवम्बर-2024 के तहत प्रभारी यातायात जनपद देवरिया द्वारा चलाये गये वाहन चैकिंग अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाहनों का चालान किया गया एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु किया जागरूक।
आपको बता दें कि जनपद के पुलिस अधीक्षक महोदय देवरिया संकल्प शर्मा के निर्देशन में यातायात माह नवम्बर 2024 के दौरान यातायात प्रभारी उ0नि0 गुलाब सिंह मय टीम द्वारा शहर के प्रमुख चौराहा, तिराहों पर लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करते हुए वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया एवं पंपलेट वितरित किए गए तथा ट्रैक्टर ट्रालियों एवं ई-रिक्शा पर7 रिफ्लेक्टर टेप लगवाए गए ताकि आगामी सर्दियों के मौसम में सड़क दुर्घटनाओं से बचाव किया जा सके इसके साथ ही सड़क पर वाहनों को खड़ा करके दुर्घटना का कारण बनने व जाम लगाने वाले वाहनों को उनके मालिकों को आगे ऐसा न करने की चेतावनी देते हुये हटवाया गया । अभियान के दौरान मोडिफाइड साइलेंसर, ड्रिंक एण्ड ड्राइव, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी, बिना हेलमेट़/ सीट बेल्ट, ब्लैक फिल्म लगे वाहनों, एच0एस0आर0पी0 न लगाने वाले एवं यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहनों का चालान किया गया तथा वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments