
जिला जज ने सुलह समझौता केंद्र के मध्यस्थों को दिया प्रत्यायन प्रमाण पत्र
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला न्यायालय परिसर के एडीआर भवन में स्थापित सुलह समझौता केंद्र में कार्यरत अधिवक्ता मध्यस्थों को जिला जज महेंद्र प्रसाद चौधरी ने प्रत्यायन प्रमाण पत्र प्रदान किया तथा अधिवक्ता मध्यस्थों को निर्देश दिया कि वह अपने कार्य को सम्पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करे।
जिला जज ने बताया कि जिला न्यायालय परिसर के एडीआर भवन में सुलह-समझौता केंद्र का संचालन होता है। जिसमें कोई भी पारिवारिक विवाद, वैवाहिक विवाद आदि संबंधित मामलों में कानूनी प्रक्रिया के तहत सुलह समझौता कराया जाता है। इसके लिए पक्षकार को जिला विधिक सेवा प्रधिकरण के कार्यालय में प्रार्थना पत्र देना होता है। मध्यस्थता किसी भी मामले के निस्तारण का सबसे सुगम रास्ता है।
इस अवसर पर अधिवक्ता माध्यस्थगण क्रमशः सरोजबाला पांडेय, अरुण कुमार श्रीवास्तव, राम अनुज राय, संजीव कुमार एवं कार्यालय सहायक रामभवन चौधरी आदि उपस्थित रहे।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
अब्बास अंसारी को सेशन कोर्ट से बड़ा झटका, सजा बरकरार लेकिन मिली जमानत