July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विशेष लोक अदालत का लाभ उठायें

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
जनवरी 23, व 24 को एन0आई0एक्ट की धारा 138 व 29.01.2024, 30.01.2024 एंव 31.01.2024 को विद्युत अधिनियम, 2003 के अर्न्तगत लम्बित शमनीय दाण्डिक वादों के निस्तारण हेतु होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन। उक्त बातें अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार दूबें द्वारा कही गयी।
विद्युत अधिनियम, 2003 के अर्न्तगत लम्बित शमनीय दाण्डिक वादों का निस्तारण जनपद न्यायाधीश देवेन्द्र सिंह के निर्देशन व अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के नेतृत्व में विशेष लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय देवरिया में किया जायेगा। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया अशोक कुमार दूबें द्वारा जनपद के समस्त वादकारियों से अपील की गयी कि वे इस लोक अदालत में एन0आई0एक्ट की धारा 138 व विद्युत अधिनियम, के अर्न्तगत प्री-लिटिगेशन स्तर एवं लम्बित मामलों में पक्षकार सम्बन्धित न्यायालयों से सम्पर्क स्थापित कर निस्तारण आपसी सुलह समझौते के आधार पर करा कर इस विशेष लोक अदालत का लाभ उठावें।