
मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
मोहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत वलीदपुर मे शनिवार को मुहर्रम के अवसर पर कर्बला के शहीदों की याद में जुलूस निकाला गया। जुलूस मोहल्ला ईदगाह की इमामबाड़े से निकलकर छोटी बाजार उत्तर का पूरा सुनार गली होते हुए, फिर देर शाम ईदगाह मोहल्ले के इमामबाड़े में जंजीर का मातम करते हुए दफन किया गया। इस मौके पर मौलानाओं ने बताया कि समाज को हुसैनी किरदार निभाना चाहिए, इमाम हुसैन व उनके 72 साथियों ने अपनी कुर्बानी किसी हुकूमत के लिए नही बल्कि इंसानियत के लिए दी थी। इस मौके पर फरमान अली, ताहिर हुसैन ,आफताब हुसैन ,मोहम्मद, आशिक हुसैन, नवाब हुसैन, आदि लोग मौजूद रहे। इस मौके पर सीओ डॉ अजय विक्रम सिंह, कोतवाल संजय कुमार त्रिपाठी, आदर्श कुमार श्रीवास्तव, प्रदीप मिश्रा ,अजय यादव आदि पुलिस के जवान मौजूद रहे।
More Stories
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पनीर के दो नमूने किये संग्रह
देवरिया पुलिस का ‘मार्निंग वॉकर चेकिंग’ अभियान, आमजन से सीधा संवाद और सुरक्षा का भरोसा
बैंक, एटीएम व पेट्रोल पंपों की हुई सघन चेकिंगदेवरिया पुलिस का सुरक्षा अभियान, जनता में भरोसा मजबूत करने की पहल