
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) माध्यमिक विद्यालयीय राज्य स्तरीय आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता राजकीय इंटर कॉलेज मिर्जापुर में 5 दिसंबर से 8 दिसंबर तक संपन्न हुआ। जिसमें गोरखपुर मंडल से प्रतिभाग करने गए जिले के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने चार गोल्ड ,एक सिल्वर, सहित 7 ब्रांच लेकर जिले का मान बढ़ाया है।

गोल्ड प्राप्त करने वाले खिलाड़ी तूशिका वर्मा अंडर 17 वर्ष ,ज्योति यादव अंडर 17 वर्ष ,संदीप प्रसाद अंडर 19 वर्ष, अभिषेक कुमार अंडर 17 वर्ष , सिल्वर मेडल सिद्धि प्रजापति अंडर 14 वर्ष ,तथा ब्रांच मेडल प्राप्त करने वाले आयुषी मल्ल अंडर 17 वर्ष ,समृद्धि गुप्ता अंदर 17 वर्ष ,रितिक शर्मा अंडर 17 वर्ष ,सत्यम मिश्रा अंदर 17 वर्ष, माधव वर्मा अंडर 19 वर्ष ,शुभम जायसवाल अंडर 19 वर्ष, रिद्धि प्रजापति अंडर 14 वर्ष, ने प्राप्त किया ।सभी मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों का सम्मान कलिंद इंटरमीडिएट कॉलेज पर प्रधानाचार्य परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉक्टर मिथिलेश कुमार सिंह, परिषद के मंडलीय मंत्री वकील सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर डॉक्टर मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि अनुशासन में रहकर कड़ी मेहनत किया जाए तो सफलता अवश्य मिलती है ताइक्वांडो टीम को जिले के विशेष खेल क्रीड़ा अध्यापक प्रभात रंजन मणि, रामशरण यादव, राजेश राय शिक्षिका बहने दिव्या पांडे , रेखा मौर्या के कुशल नेतृत्व में प्रतिभा कराया गया। सम्मान कार्यक्रम में ताइक्वांडो के जिला जनक गिरीश सिंह,संदीप कुमार मल्ल,श्रीनिवास सिंह आदि विशेष रूप से मौजूद रहे। सभी स्वर्ण पदक पाने वाले खिलाड़ी स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता बैतूल (मध्य प्रदेश )में 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक उत्तर प्रदेश के तरफ से प्रतिभा करेंगे।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!