
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
संत विनोबा पीजी कॉलेज देवरिया में परास्नातक छात्रों के लिए सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्मार्टफोन /टेबलेट का वितरण हुआ। कार्यक्रम का प्रारम्भ माॅ सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलन से हुआ। सरस्वती वंदना के पश्चात विशिष्ट अतिथि बी आर डी पी जी कालेज देवरिया में कृषि प्रसार विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डा रामप्रीत मणि त्रिपाठी ने टैबलेट के सदुपयोग के लिए छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि तकनीकी की अच्छाईयों को ही आत्मसात करने की आवश्यकता है वर्तमान की जरूरत के अनुसार आपकी वैश्विक पहुँच आपको हमेशा आगे बढाने वाला होगा। कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर अर्जुन मिश्र ने सर्व प्रथम इस कार्य में लगे सभी शिक्षकों तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से छात्र छात्राओं को अध्ययन में सुविधा प्राप्त होगा। इसके माध्यम से छात्रों के बीच असमानता दूर होगी होगी। प्रगति के लिए तकनीकी रूप से दक्ष होना आवश्यक है यदि छात्र-छात्राएं टेबलेट का सही उपयोग करेंगे तो यह उनके लिए उपयोगी होगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं प्रबंधक अशोक मिश्र ने सभी को शुभकामनाए देते हुए कहा कि ऑनलाइन शिक्षण के लिए कोरोना काल में इसकी उपयोगिता समझ में आयी।स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम से सरकार के डिजिटल इंडिया का सपना साकार होगा ,अध्ययन के साथ-साथ रोजगार व अन्य सूचनाओं को प्राप्त करने में भी सुविधा प्राप्त होगी। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से लैपटॉप वितरण के नोडल अधिकारी प्रो अरविन्द कुमार, प्रो नाज़िश बानो, प्रो मंशा देवी, प्रो अशोक सिंह, प्रो शैलेन्द्र राव, डाॅ तूलिका पाण्डेय इत्यादि महाविद्यालय के शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहें।
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की