वाराणसी( राष्ट्र की परम्परा)
मंडल रेल प्रबंधक विनीत श्रीवास्तव के निर्देशन में पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के क्रीड़ा स्थल में चल रहे अंतर -विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार 11 जनवरी,2024 को कार्मिक और यांत्रिक विभाग के बीच मैच खेला गया।
कार्मिक विभाग ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 146 रन बनाए। कार्मिक विभाग की तरफ से प्रभाकर ने 25 बॉल पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन राहुल भट्ट ने 27 बॉल पर पांच चौकों की मदद से 29 रन और सुनील ने 13 बॉल पर कर दो चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन का योगदान दिया। 146 रनों के लक्ष्य का पीछा करती हुई यांत्रिक विभाग की टीम ने सीडीओ विनीत रंजन और नितीश राणा की शानदार बैटिंग से 14.3 ओवर में 150 रन बनाकर 5 विकेट से मैच जीत लिया। कोचिंग डिपो अधिकारी विनीत रंजन ने 37 बॉल पर 9 चौके और चार छक्के की मदद से शानदार 68 रन और नीतीश ने 28 बॉल पर 9 चौके की मदद से 38 रन बनाए। कार्मिक विभाग की तरफ से सुनील ने दो ओवर में 9 रन देकर तीन विकेट लिए। 38 बॉल पर शानदार 68 रन बनाने वाले और दो विकेट लेने वाले कोचिंग डिपो अधिकारी श्री विनीत रंजन को वरिष्ठ खिलाड़ी राहुल भट्ट के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
इस श्रिंखला में कल का टी-20 क्रिकेट मैच रेलवे सुरक्षा बल और विद्युत ऑपरेशन के बीच खेला जाएगा।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि