Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबरवाराजापाकड़ में तैराकी प्रतियोगिता, बरसाने की होली व मैराथन का होगा आयोजन

बरवाराजापाकड़ में तैराकी प्रतियोगिता, बरसाने की होली व मैराथन का होगा आयोजन

  • कुशीनगर महोत्सव
  • 13 नवंबर व 15 नवंबर को होगा आयोजन

राजापाकड़ कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)09 अक्टूबर..

वर्ष 2022 में कुशीनगर महोत्सव का आठवां संस्करण आयोजित होगा। पूर्व में यह कार्यक्रम सात दिनों तक चलता था। इस वर्ष यह 15 दिनों तक चलेगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार विनय राय के नेतृत्व में आगामी 6 नवंबर माह से 15 नवंबर तक आयोजित होने वाले महोत्सव के अंतर्गत तमकुही के बरवाराजापाकड़ में जिलास्तरीय तैराकी प्रतियोगिता, बरसाने की होली, महिला व पुरुष मैराथन की आयोजन होगा।

रविवार को आयोजन समिति के शैलेंद्र तिवारी व अमित शाही ने बरवाराजापाकड़ के आयोजन स्थल पर स्थानीय सदस्यों के साथ बैठक कर आयोजन को सफल बनाने की रणनीति पर चर्चा की। शैलेंद्र तिवारी व अमित शाही ने बताया कि 13 नवंबर को दिन में 11 बजे से बहुरिया टोला के हनुमान सरोवर में जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसी दिन सायं सरोवर तट पर स्थित राम जानकी शिवमंदिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम व बरसाने की होली होगी। 15 नवंबर को दुमही स्थित पूर्व मंत्री स्व. गेंदा बाबू के जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद बलिदानी चंद्रभान चौरसिया के समाधिस्थल से बभनौली तक 4 किमी महिला धावकों का मैराथन, सीताराम चौराहा स्थित खेल मैदान से बनरहा तक 6 किमी पुरुष धावकों का मैराथन होगा। आयोजन को सफल बनाने के लिए चर्चा के दौरान ओमप्रकाश जायसवाल, लालबिहारी पटेल, मृत्युंजय पांडेय, जेपी वर्मा, विनोद सोनी हरिओम, अशोक पटेल, रमेश गोंड आदि उपस्थित रहे।

संवाददाता कुशीनगर…

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments