स्वीप: मतदाताओं को मतदान के प्रति किया गया जागरूक - राष्ट्र की परम्परा
August 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

स्वीप: मतदाताओं को मतदान के प्रति किया गया जागरूक

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी: स्वीप के अन्तर्गत जिले के विकास खण्ड बघौली के जिन बूथो पर विगत चुनाव में 40 से 50 प्रतिशत तक मतदान हुए थेl उन बूथो के मतदाताओं को जागरुक किए जाने हेतु नेहरु युवा केन्द्र एवं युवा कल्याण विभाग की टीम द्वारा विकास खण्ड बघौली के ग्राम बढ़या, शिवापार, हरदी, ढ़ोढ़या, बड़हरा एवं काटामांन सिंह में क्षेत्रीय लोक संगीत के माध्यम से मतदाता जागरुकता सम्बन्धी प्रचार-प्रसार किया गया तथा ग्रामीणों को दिनांक 25 मई 2024 को उनके मत के प्रयोग के बारे बताया गया।