
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। स्थानीय तहसील परिसर में स्थित अधिवक्ता भवन में तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन के नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि सदस्य बार काउंसिल उत्तर प्रदेश अरुण कुमार त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी, पूर्व मंत्री राजधारी सिंह तथा उपजिलाधिकारी रवि कुमार पासवान रहे। मुख्य अतिथि ने एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों अध्यक्ष मदन मोहन राय, महामंत्री प्रेम नारायण सिंह व कोषाध्यक्ष परवेज आलम को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कहा की बार और बेंच के सामंजस्य से वादकारियों को सही न्याय मिलता है। विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि आप लोगों के सहयोग से न्याय मिलता है। यह प्राथमिकता होना चाहिए कि गरीब और मजलूमों को न्याय दिलाने में आप अपनी अग्रणी भूमिका निभाते रहें। पूर्व मंत्री राजधारी सिंह ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी और सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि तहसील में आने वाले गरीबों और मजलूमों को न्याय दिलाने में आप सब की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कहीं-कहीं कुछ शिकायतें मिलती है लेकिन उसको दरकिनार करके न्याय के लिए सभी को कम करना चाहिए। इस दौरान प्रवीण कुमार सिंह तहसीलदार, राजेश कुमार नायब तहसीलदार, सीपी यादव तहसीलदार मनियर, राकेश कुमार श्रीवास्तव उपनिबंधक सिकंदरपुर, क्षेत्राधिकार आशीष मिश्रा, शंभू नाथ दुबे, बी.के. श्रीवास्तव, जितेश वर्मा, महेंद्र सिंह, नवलमणि पांडेय, विजय शर्मा, सुशील ओझा आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता कैलाश नाथ व संचालन अशोक कुमार श्रीवास्तव ने किया।
More Stories
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा
डीएम ने जिला स्वच्छता समिति की बैठक में ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना हेतु निर्देश