
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत बड़ी संख्या में छात्रों को मोबाइल व टैबलेट वितरित किए जा रहे हैं। इस योजना का उद्देश्य छात्रों को आधुनिक तकनीक से जोड़ना और उनकी ऑनलाइन शिक्षा को और अधिक सशक्त बनाना है। योजना के तहत अब तक 8964 मोबाइल और 1216 टैबलेट वितरित किए जा चुके हैं। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय प्रशासन वितरण प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। कुलपति प्रो. पूनम टंडन का कहना है कि स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना से छात्रों को डिजिटल शिक्षा का सीधा लाभ मिल रहा है। विश्वविद्यालय इस योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
इस योजना के माध्यम से छात्र ऑनलाइन अध्ययन सामग्री और डिजिटल संसाधनों तक आसानी से पहुंच बना पा रहे हैं। यह योजना डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
More Stories
वन महोत्सव विशेष वृक्षारोपण महाअभियान : ‘एक पेड़ माँ के नाम’ को छात्रों ने दी नई उड़ान
संरक्षित गौवंशों की बेहतर देखभाल के दिए निर्देश, गौशालाओं में औचक निरीक्षण
शिक्षक की गोली मारकर हत्या, शव जंगल में मिला – इलाके में सनसनी