विवेकानंद युवा सप्ताह के अंतर्गत डायट में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। जनपद न्यायाधीश मोहन लाल विश्वकर्मा के निर्देशन में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) खलीलाबाद में विवेकानंद युवा सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज देवेंद्र नाथ गोस्वामी रहे।
अपर जिला जज ने युवाओं को संबोधित करते हुए स्वामी विवेकानंद के दूरदर्शी विचारों को आत्मसात करने पर जोर दिया और नशामुक्त जीवन अपनाने की शपथ दिलाई। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में 5 से 12 जनवरी तक विवेकानंद युवा सप्ताह मनाया जा रहा है। इस अवसर पर “जीवन को हां और ड्रग्स को ना” का संदेश देते हुए इलेक्ट्रॉनिक प्रमाण पत्र प्राप्त करने की जानकारी भी दी गई।
लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ अन्जय कुमार श्रीवास्तव ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए विधिक सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 15100 और ‘न्याय मार्ग’ एप की जानकारी दी।
कार्यक्रम में प्रवक्ता अभीष्ट देव पांडेय, संतोष कुमार मिश्रा, उपेन्द्र यादव, चौधरी साधना पटेल, पुनीता गर्ग, परमात्मा यादव सहित अन्य शिक्षक एवं प्रशिक्षु उपस्थित रहे।
