देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)10 अगस्त…श्रीकांत त्यागी बीजेपी के कई पदों पर रहा है और बेसिक कार्यकर्ता है,
BJP अपने पाप का चादर किसी और के सर पर डाल रही है,
BJP अपनी बात छुपाने के लिए बात बनाने में माहिर है,
अब BJP बदनाम हो रही है तो स्वामी प्रसाद मौर्य का नाम लाकर बदनाम कर रही है।
BJP को स्वामी प्रसाद मौर्य का अभी भी भय है,
यूपी के कई विभागों में महाभारत और भ्रष्टाचार हुआ,
बिहार में तोड़फोड़ की राजनीति शुरू कर दी थी नीतीश कुमार ने जैसे को तैसा का जवाब दिया है,
जो भारतीय जनता पार्टी के गाल पर चांटा है,
BJP लोकतंत्र की हत्या करने में जुटी है–स्वामी प्रसाद मौर्य
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती