July 4, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सजीव देवी गृह लक्ष्मी की पूजा कर स्वामी प्रसाद मौर्य ने मनाई दीपावली

एक नई व नेक शुरूआत

गोविन्द प्रताप मौर्य/लखनऊ/(राष्ट्र की परम्परा)।विभिन्न राजनीतिक दलों में महत्त्वपूर्ण विभागों के कैबिनेट मंत्री रहे व वर्तमान में समाजवादी पार्टी के बड़े कद के नेता एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने दीपावली के अवसर पर एक नई व नेक पहल की है,उन्होंने बताया कि देवता और देवी हर एक इंसान में हैं तो सबसे पहले हमें इन्सान की पूजा करनी चाहिए,इसी क्रम में दीपावली में माँ लक्ष्मी के स्वरूप अपने अपने घरों की गृह लक्ष्मी की सभी को पूजा करनी चाहिए,जो हर परिस्थिति में चाहें सुख हो या दुःख, सुबह हो या शाम या फिर देर रात सभी घर वालों का ख्याल रखतीं हैं, उस देवी की पूजा करनी चाहिए।

हमने भारत सहित पुरे विश्व में चार-हाँथ, आठ-हाँथ, हजार-हाँथ व तीन सिर, चार सिर, दस सिर वाले को आज तक पैदा होते न ही देखा है और न ही विज्ञान मान्यता देता है। इसलिए आरती उतारकर सच्ची व सजीव देवी गृह-लक्ष्मी (घरवाली) की पूजा कर दीपावली मना रहा हूँ।
क्योंकि यह वह लक्ष्मी है जो सबके सोने के बाद सोती है और सब के जागने से पहले जागती है और घर-परिवार को सुख-समृद्धि व संपन्न बनाने में रात-दिन लगी रहती है।

You may have missed