कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
स्वच्छ भारत मिशन -2.0 (नगरीय) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में राज्य वित्त आयोग, दीनदयाल उपाध्याय योजना सहित सीवरेज जल निकासी,एमआरएफ, मुख्यमंत्री सृजन योजना,आरओ वाटर, वाटर एटीएम,सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा नगर निकायवार की गयी।समीक्षा दौरान जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना की समीक्षा दौरान अभी तक टेंडर की प्रक्रिया समय से पूर्ण न होने तथा दुबारा टेंडर कराने में अधिक समय लगने, सीवरेज जलनिकासी के कार्यों में धीमी प्रगति पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई, तथा अंतिम अवसर देते हुए ईओ सेवरही व खडडा को अपने कार्यों में सुधार लाने की हिदायत दी गई । इसी प्रकार जिलाधिकारी ने कार्य न करने /जीरो प्रगति वाले ठीकेदारों के साथ बैठक करने ततपश्चात नोटिस देने व नोटिस पर प्रभावी कार्यवाही न होने पर पेनाल्टी लगाने हेतु सभी ईओ को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि बरसात करीब है इस लिए लग कर सभी निर्माण कार्यों का इस माह के अंत तक अवश्य पूर्ण करें।जिलाधिकारी ने सभी ईओ को निर्देशित किया कि कल से विजिट कर कम से कम 05 कार्यों का अवलोकन करेंगें तथा अगली बैठक में निरीक्षण के फोटोग्राफ्स के साथ उपस्थित होंगे। इसके अलावे उन्होंने अगली बैठक में ईओ के साथ चेयरमैन को भी बुलाये जाने का निर्देश अपर जिलाधिकारी को दिए।जिलाधिकारी ने नगर निकायों में लगने वाले आरओ के सम्बन्ध में भी पूछ-ताछ की तथा निर्देशित किया कि जिन नगरपंचायतों में अभी तक आरओ नही लगा है वो एक-दो दिन के अंदर अवश्य लगवा दें। इसी प्रकार वाटर एटीएम के सम्बन्ध में भी जानकारी ली गई तथा उसके मेंटिनेंस के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।जिलाधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन (एमआरएफ) के सम्बन्ध में सभी को माह जुलाई से मैन्युअली कार्य शुरू करने व कचरा कलेक्ट करने हेतु विभाग को मिली वाहनों के प्रयोग शत प्रतिशत किये जाने का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी देवीदयाल वर्मा, के साथ जपद के समस्त नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी व अन्य सम्बन्धित गण उपस्थित रहे।
More Stories
02 लाख 50 हजार रुपया नगद बरामद
युवा कल्याण द्वारा ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता 27 दिसंबर को चौगड़वा में होगा आयोजन।
हाईवे पर हादसों की बाढ़,मित्र पुलिस घर में खड़े वाहनों का चालान करने में मदमस्त