November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

रेडीमिक्स सिमेंट प्लांट बंद करने के खि़लाफ़ स्वाभिमानिक सेवा संस्था ने खोला मोर्चा

एल विभाग महानगरपालिका के अधिकारियों पर साधा निशाना

मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
कुर्ला एल विभाग महानगरपालिका प्रभाग-164 के आने वाले कार्यक्षेत्र फिनिक्स माल के समीप सुंदरबाग के मुख्य मार्ग पर चल रहे अवैध तरीके से आरएमसी सिमेंट फैक्टरी के प्लांट पर कारवाई करने के संबंध मे, स्थानिक समाजसेवक व स्वाभिमानिक सेवा संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष संजय दिनानाथ तिवारी ने लिखित रूप मे शिकायत पत्र देकर उचित कार्यव करते हुये बंद कराने का मांग किया है और कहा है कि अगर 10 तारीख को ये अवैध सिमेंट मिक्चर प्लांट बंद नही किया गया तो 14/12/2023 को संजय नगर बिट चौकी से मनपा एल विभाग तक मोर्चा निकाला जायेगा।
उनका कहना है कि ये सिमेंट मिक्चर प्लांट मोहल्ले के लोगो के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन गया हैं। “पिछले चार वर्षों से हजारों स्कूली बच्चे रोजाना इस रास्ते से गुजर रहे हैं और धूल भरी हवा में सांस ले रहे हैं। चूंकि संयंत्रों में धूल पृथक करने की व्यवस्था नहीं है, इसलिए कण प्रदूषण हमारे घर में प्रवेश कर जाता है और हमें दरवाजे और खिड़कियां बंद रखने के लिए मजबूर होना पड़ता है,”
उनका कहना है कि सीमेंट बैचिंग संयंत्रों में पर्यावरण नीति और अनुसंधान भारत (ईपीआरआई) के एक अध्ययन में पीएम2.5 और पीएम10 की सांद्रता दर्ज की गई।जिससे छोटे प्रदूषक जो आसानी से हमारे फेफड़ों में प्रवेश कर सकते हैं और बीमारियों का कारण बन सकते हैं 500 और 600 मिलीग्राम प्रति घन मीटर (यूजी/एम3) के बीच ), 60ug/m3 और 100ug/m3 के सुरक्षित स्तर के विपरीत होते है क्योकि इकाइयों की उचित बैरिकेडिंग नहीं की गई है।और जो कच्चा माल संग्रहीत किया जाता है वह ठीक से ढका हुआ नहीं होता है यहा धूल उत्सर्जन को रोकने के लिए पानी के छिड़काव की कोई व्यवस्था या फॉगिंग प्रणाली नहीं है व औद्योगिक वैक्यूम क्लीनर की कमी के कारण परिसर की दैनिक सफाई नहीं की जाती है और वाहनों के लिए टायर धोने की कोई व्यवस्था नहीं है।यह कचरे के उपचार, संग्रहण और प्रबंधन की भी व्यवस्था खराब है जिससे प्रदूषण के नियमो का उल्लंघन हो रहा है और उन्होने समस्त स्थानिक सुंदरबाग रहिवाशी व सामाजिक कार्यकर्ताओ से आव्हान किया है की इस मोर्चे मे बढ चढ कर भाग ले व मोर्चे को सफल बनाये।