जसपुर /छत्तीसगढ़ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। गणपति उत्सव की खुशियां जशपुर जिले में उस समय मातम में बदल गईं, जब भगवान गणेश की शोभायात्रा में एक बेकाबू एसयूवी घुस गई। मंगलवार देर रात बगीचा थाना क्षेत्र के जुरुदंड गांव में हुई इस दर्दनाक घटना में तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 22 लोग घायल हो गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि घटना उस समय हुई जब 100 से अधिक ग्रामीण विसर्जन यात्रा के साथ चल रहे थे। अचानक बगीचा-जशपुर मार्ग पर तेज रफ्तार एसयूवी ने भीड़ को अपनी चपेट में ले लिया। मृतकों की पहचान विपिन प्रजापति (17), अरविंद केरकेट्टा (19) और खिरोवती यादव (32) के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, 22 घायलों में से कई की हालत गंभीर है। गंभीर रूप से घायलों को सरगुजा जिले के अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जबकि अन्य को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि वाहन चालक सुखसागर वैष्णव (40) घटना के समय नशे में था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और एसयूवी को जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
गणपति उत्सव की उमंग में शामिल ग्रामीण इस घटना के बाद सदमे में हैं। खुशियों का माहौल अचानक चीख-पुकार और मातम में बदल गया।
अंकारा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। तुर्किये में एक बड़े विमान हादसे में लीबिया के शीर्ष…
असम (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। असम के पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले में हुए हिंसक प्रदर्शन…
24 दिसंबर को मनाया जाने वाला राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस हमें यह सोचने का अवसर देता…
कैलाश सिंहमहराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।आज का समाज सुविधाओं के मामले में अपने इतिहास के सबसे…
पुनीत मिश्र हिन्दी साहित्य के इतिहास में जैनेन्द्र कुमार का नाम उन रचनाकारों में लिया…
फोकस: किसान सम्मान दिवसटैग: किसान सम्मान दिवस, संत कबीर नगर, कृषि मेला, रबी गोष्ठी, चौधरी…