
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद ब्रजेश सिंह द्वारा मेंहदावल बाईपास पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध वाहनो व व्यक्तियों की चेकिंग की गई तथा गाड़ियों का बोनट व डिग्गी खुलवाकर चेक किया गया तथा गाड़ियों के शीशे पर लगी काली फिल्म, हूटर व झण्डा को उतरवाया गया।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामकृपाल सिंह, महिला थानाध्यक्ष पूनम मौर्या, टीएसआई परमहंस यादव, चौकी प्रभारी बघौली उ.नि. सूर्यभान यादव चौकी प्रभारी कलेक्ट्रेट उ.नि. दुर्गविजय सिंह चौकी प्रभारी नवीन मण्डी उ.नि. सुरेश यादव चौकी प्रभारी बरदहिया बाजार उ.नि. पवन कुमार चौकी प्रभारी तितौवा उ.नि. संजय कुमार वर्मा व एफएसटी टीम सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की