Monday, October 13, 2025
HomeNewsbeatबिहार बॉर्डर पर संदिग्ध पिकअप ने तोड़ा पुलिस बैरियर

बिहार बॉर्डर पर संदिग्ध पिकअप ने तोड़ा पुलिस बैरियर

देवरिया पुलिस की डबल चेकिंग व्यवस्था पर उठे सवाल

लार/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।
बिहार सीमा से सटे देवरिया जिले में शुक्रवार की सुबह सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर देने वाली घटना सामने आई। जानकारी के अनुसार, एक संदिग्ध पिकअप वाहन ने मेहरौना चेकपोस्ट पर पुलिस बैरियर तोड़ दिया और फरार हो गया। यह घटना सुबह करीब 6 बजे की बताई जा रही है। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी किसी बड़ी दुर्घटना से बच गए।

पुलिस अधीक्षक संजय सुमन द्वारा हाल ही में सीमावर्ती क्षेत्रों में डबल लेयर चेकिंग व्यवस्था लागू की गई थी। इसके तहत नियमित जांच के साथ-साथ विशेष पुलिस टीमों की दैनिक ड्यूटी रोटेशन प्रणाली शुरू की गई थी, ताकि तस्करी, अवैध आवागमन और आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके।

इसके बावजूद शुक्रवार को यह संदिग्ध वाहन पुलिस की निगरानी से निकल गया, जिससे सुरक्षा व्यवस्था की कार्यक्षमता और सतर्कता पर सवाल उठने लगे हैं।

जानकारी के मुताबिक, मेहरौना पुल पार कर बिहार क्षेत्र के सिरकलपुर में भी बिहार पुलिस रोजाना जांच करती है, लेकिन यह वाहन वहां भी नहीं रोका गया। इससे पहले भी इसी स्थान पर एक वाहन बैरियर तोड़कर फरार हो चुका है।

घटना के बाद पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि पिकअप में क्या सामग्री लदी थी। बॉर्डर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहन की पहचान की कोशिश की जा रही है।

मेहरौना चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में वाहन का नंबर स्पष्ट नहीं दिख रहा है, लेकिन तकनीकी टीम फुटेज को सुधारने और वाहन की पहचान के प्रयास में जुटी है। हाल ही में एसपी के निर्देश पर खराब कैमरों को बदलकर नए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments