पंजाब (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। अबोहर में शनिवार सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान गांव अचाडिकी निवासी 25 वर्षीय खुशप्रीत के रूप में हुई है। शव जम्मू बस्ती के पीछे झाड़ियों में पड़ा मिला, जिसके मुंह से झाग निकल रही थी। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
ऐसे हुआ खुलासा
नर सेवा नारायण सेवा समिति के सदस्य बिट्टू नरूला ने बताया कि शनिवार सुबह उन्हें सूचना मिली कि जम्मू बस्ती में झाड़ियों के पास एक युवक का शव पड़ा है। इसके बाद वे अपने साथी सोनू ग्रोवर के साथ मौके पर पहुंचे और सिटी वन पुलिस को इसकी जानकारी दी।
बिट्टू नरूला ने बताया कि जब वे मौके पर पहुंचे तो युवक के मुंह से झाग निकल रही थी, जिससे जहरखुरानी या आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही एएसआई मोहन लाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर अबोहर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने बताया कि खुशप्रीत शुक्रवार को अपनी मां के साथ शहर आया था। मां को बस में बैठाने के बाद उसने कहा कि वह थोड़ी देर में लौट आएगा, लेकिन रात तक वह घर नहीं पहुंचा। अगले दिन सुबह उसका शव झाड़ियों में मिला।
जांच जारी
पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच में कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। संभावना जताई जा रही है कि युवक की मौत जहर या जहरीला पदार्थ सेवन करने से हुई हो सकती है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के मोबाइल कॉल रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों में दहशत
घटना के बाद जम्मू बस्ती और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है। लोग इस घटना को लेकर कई तरह की आशंकाएं जता रहे हैं। पुलिस ने लोगों से अफवाहें न फैलाने और जांच पूरी होने तक धैर्य बनाए रखने की अपील की है।