बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) थाना विषशरगंज ग्राम कुसभौना निवासी देवतादीन पुत्र राम दुलारे कि हत्या गांव के बाहर रोड पर कर दी गई थी l थाने पर सूचना दी गई कि किसी ने हत्या कर शव फेक दिया l धारा 302 बनाम अज्ञात पर मुकदमा पंचीकृत किया गया l घटना की गंभीरता को देखते हुए l पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह व क्षेत्राधिकारी पयागपुर आनद राय द्वारा तत्काल टीमों का गठन किया गया l छानबीन शुरू होने पर पता चला कि मृतक को शक था कि पत्नी की मित्रता रमेश कुमार से थी l जिसका विरोध अक्सर देवतादीन करता रहा l देवतादीन आइस्क्रीम बेचकर परिवार का खर्च चलता था l देवतादीन का रमेश कुमार से विवाद हो गया l अभियुक्त रमेश कुमार ने आइस्क्रीम बेचकर शाम को घर लौट रहे देवतादीन की रास्ते में डंडे से पीटकर व उसी से गला दबाकर हत्या कर दी l एसओजी द्वारा रमेश कुमार पुत्र ननके प्रसाद निवासी ग्राम पंडितपुरवा दाoसिसहना मन्नीताड तिराहा से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया l थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी, एसओजी प्रभारी राजकुमार पांडेय आदि
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती