December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

शक बना हत्या की वजह

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) थाना विषशरगंज ग्राम कुसभौना निवासी देवतादीन पुत्र राम दुलारे कि हत्या गांव के बाहर रोड पर कर दी गई थी l थाने पर सूचना दी गई कि किसी ने हत्या कर शव फेक दिया l धारा 302 बनाम अज्ञात पर मुकदमा पंचीकृत किया गया l घटना की गंभीरता को देखते हुए l पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह व क्षेत्राधिकारी पयागपुर आनद राय द्वारा तत्काल टीमों का गठन किया गया l छानबीन शुरू होने पर पता चला कि मृतक को शक था कि पत्नी की मित्रता रमेश कुमार से थी l जिसका विरोध अक्सर देवतादीन करता रहा l देवतादीन आइस्क्रीम बेचकर परिवार का खर्च चलता था l देवतादीन का रमेश कुमार से विवाद हो गया l अभियुक्त रमेश कुमार ने आइस्क्रीम बेचकर शाम को घर लौट रहे देवतादीन की रास्ते में डंडे से पीटकर व उसी से गला दबाकर हत्या कर दी l एसओजी द्वारा रमेश कुमार पुत्र ननके प्रसाद निवासी ग्राम पंडितपुरवा दाoसिसहना मन्नीताड तिराहा से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया l थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी, एसओजी प्रभारी राजकुमार पांडेय आदि