August 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भठही सेवक चक में ट्रांसफार्मर घोटाले की आशंका, बिना कनेक्शन के जल रहे ट्रांसफार्मर – जांच की मांग तेज

गांव में नहीं जुड़ा विद्युत कनेक्शन, फिर भी ट्रांसफार्मर जलने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश, विभागीय कर्मियों की ऑडियो वायरल

भाटपार रानी/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के भिंगारी विद्युत वितरण क्षेत्र के अंतर्गत गज हड़वा विद्युत उपकेंद्र के भठही सेवक चक गांव में ट्रांसफार्मर की मरम्मत को लेकर अब बड़ा सवाल उठ खड़ा हुआ है। गांव में ट्रांसफार्मर लगने के बाद से अब तक कोई विद्युत कनेक्शन नहीं जोड़ा गया, इसके बावजूद भी ट्रांसफार्मर जलने की घटना सामने आई है। इस मामले ने जनहित से जुड़े गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि यह ट्रांसफार्मर रिपेयर कार्य से जुड़े लोगों एवं विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत का परिणाम है, और इससे सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग एवं सरकार को आर्थिक हानि हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार, जिस स्थान पर रिपेयर हो कर ट्रांसफार्मर लगा था, किसी भी घर को बिजली कनेक्शन नहीं मिला, बे वजह ही ऐसे में कैसे यह ट्रांसफार्मर जला और क्यों जल गया, यह जांच का विषय है। इस पूरे प्रकरण में विभागीय लापरवाही और भ्रष्टाचार की बू आ रही है। गांव के लोगों ने बताया कि लाइन मैन की एक रिकॉर्डेड ऑडियो भी सामने आई है, जिसमें ट्रांसफार्मर मरम्मत और अवैध कनेक्शन से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे किए गए हैं। इस ऑडियो के वायरल होने के बाद ग्रामीणों ने विभाग के उच्च अधिकारियों से मामले की सघन और निष्पक्ष जांच की मांग की है।ग्रामीणों का कहना है कि बिना लाभार्थियों को बिजली दिए ट्रांसफार्मर जल जाना विभाग की एक बड़ी लापरवाही एवं संभावित घोटाले की ओर इशारा करता है। इससे पहले भी गांव के लोगों ने बार-बार बिजली कनेक्शन के अनुरूप ट्रांसफार्मर के छमता वृद्धि की मांग की थी, लेकिन अधिकारियों ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। अब अचानक ट्रांसफार्मर जलने की घटना ने लोगों को विद्युत से सप्लाई से वंचित कर आक्रोशित कर दिया है। जनप्रतिनिधियों की चुप्पी: सवालों के घेरे में है।
इस पूरे प्रकरण में अभी तक किसी जनप्रतिनिधि की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, जिससे लोगों का गुस्सा और बढ़ गया है। और ग्रामीणों ने एसडीओ भिंगारी के कार्यालय पहुंच कर चेतावनी दी है कि यदि जल्द जांच कर दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
ग्रामीणों की मांग:

  1. ट्रांसफार्मर रिपेयर की गुणवत्ता की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए।
  2. बिना कनेक्शन के ट्रांसफार्मर जलने की विवेचना हो।
  3. रिकॉर्डेड ऑडियो की फॉरेंसिक जांच हो।
  4. दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई हो।
  5. गांव के सभी घरों को शीघ्र बिजली कनेक्शन प्रदान किया जाए।