August 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सौम्यता और सादगी की प्रतिमूर्ति थी सुषमा स्वराज

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। भाजपा की वरिष्ठ नेता देश की पूर्व विदेश मंत्री, दिल्ली की मुख्यमंत्री रही सुषमा स्वराज की 6 वी पुण्यतिथि के अवसर पर,भाजपा किसान मोर्चा नगर मण्डल द्वारा चकीयवा चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में किसान मोर्चा कार्यकर्ताओ ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर उनको नमन किया। इस अवसर पर उपस्थित भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने कहा कि तेजस्वी-ओजस्वी वक्ता स्वर्गीय सुषमा स्वराज जब संसद में बोलती थी तो उनकी ओजस्वी वाणी संसद में गूंजती थी। वो अविस्मरणीय संस्मरण भारतवासियों के दिलो में सदैव जिंदा रहेंगे। उन्होंने कहा कि सुषमा स्वराज सौम्यता और सादगी की प्रतिमूर्ति थी। इस अवसर पर मुख्य रूप से अरुण मिश्र, विजय कुशवाहा, वीरेंद्र पाठक, डॉ विनोद पाण्डेय, विजेंदर कुशवाहा, राजन धर द्विवेदी, सत्यम, राहुल उपस्थित रहे।

You may have missed