
काठमांडू (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। नेपाल की पहली महिला चीफ जस्टिस रह चुकीं सुशीला कार्की देश की अंतरिम प्रधानमंत्री बनने जा रही हैं। उनका शपथ ग्रहण राष्ट्रपति भवन शीतल निवास में आज रात 8:45 बजे होगा। सुशीला कार्की ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है।
नेपाल में हाल ही में हुए तख्तापलट के तीन दिन बाद सेना, राष्ट्रपति और युवा नेताओं (Gen-Z) की लगातार बैठकों के बाद यह फैसला लिया गया। इस मौके पर कुलमन घीसिंग, ओम प्रकाश आर्यल और बालानंद शर्मा के भी मंत्री पद की शपथ लेने की संभावना है।
राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने संसद को भंग करने का निर्णय भी किया है। युवा आंदोलनकारी नेताओं की ओर से संसद भंग करने की मांग लगातार की जा रही थी।
सूत्रों की जानकारी के अनुसार, सुशीला कार्की का शपथ ग्रहण शीतल निवास में होगा। नेपाल के संविधान (2015) के अनुसार प्रधानमंत्री और मंत्रियों को राष्ट्रपति के सामने शपथ लेनी होती है। बुधवार को इसी भवन में प्रदर्शनकारियों ने आगजनी की थी।
इसके अलावा, तीन अन्य नेता—कुलमन घीसिंग, ओम प्रकाश आर्यल और बालानंद शर्मा—भी मंत्री पद की शपथ ग्रहण कर सकते हैं।