Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशदेवरिया की सूर्या तिवारी ने तीन राष्ट्रीयकृत बैंकों में पाई सफलता, आईटी...

देवरिया की सूर्या तिवारी ने तीन राष्ट्रीयकृत बैंकों में पाई सफलता, आईटी ऑफिसर पद पर हुआ चयन

बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। देवरिया जिले की प्रतिभाशाली बेटी सूर्या तिवारी ने एक साथ तीन राष्ट्रीयकृत बैंकों में आईटी ऑफिसर पद पर सफलता हासिल कर जिले और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। बरहज तहसील के ग्राम खुदिया मिश्र निवासी रामानुज तिवारी की पुत्री सूर्या तिवारी ने अपनी मेहनत और लगन से यह बड़ी उपलब्धि प्राप्त की।

सूर्या तिवारी का चयन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में आईटी ऑफिसर पद पर हुआ है। इससे पहले वे एक अमेरिकी कंपनी में सीनियर सॉफ्टवेयर डेवलपर अधिकारी के रूप में कार्यरत थीं।

यह भी पढ़ें – हिंदू महासभा पाकिस्तानी हिंदुओं के साथ मनाएगी दीपावली, बी एन तिवारी ने दी जानकारी

खुदिया मिश्र स्थित एक विद्यालय के प्रबंधक रामानुज तिवारी की पुत्री सूर्या बचपन से ही पढ़ाई में होनहार रही हैं। परिवार में उनकी बड़ी बहन ए ग्रेड अधिकारी हैं, जबकि छोटा भाई आईआईटी पटना से कंप्यूटर इंजीनियर है।

क्षेत्र के शिक्षकों और समाजसेवियों — सुरेश पांडेय, प्रेम चंद मिश्र, अंगद तिवारी, संजय यादव और विद्या निवास यादव — ने सूर्या की इस उपलब्धि पर गर्व और हर्ष व्यक्त किया है।

सूर्या तिवारी की इस सफलता से न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे देवरिया जिले का मान बढ़ा है।

यह भी पढ़ें – शिक्षक मृत्युंजय कुमार की कविताएँ शिक्षा विभाग की ई-पत्रिका ‘निपुण बालमंच’ में प्रकाशित

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments